▪️जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने में चौकियां अहम भूमिका निभा रही हैं।
▪️एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित गोरा बादल चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जनपद बिजनौर के धामपुर स्योहारा मार्ग पर आज एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रुप से गोरा बादल चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन किया चौकी उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस चौकी के स्थापित होने के बाद आसपास के 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/04/20220426_005843-1024x768.jpg)
उन्होंने कहा कि जनपद में जरूरत के हिसाब से हर चेकप्वाइंट पर चौकी की स्थापना की जा चुकी है जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने में यह चौकियां अहम भूमिका निभा रही हैं इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को क्षेत्र की जनता का सम्मान करने व उनकी छोटी से छोटी समस्या का तुरंत समाधान कराने के भी निर्देश दिए।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/04/20220426_005850.jpg)
इससे पूर्व उन्होंने गांव के गणमान्य लोगों व अतिथियों का परिचय भी लिया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के एमआर पाशा ने एसपी को बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस दौरान सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट, स्योहारा, आशीष तोमर, पंकज शर्मा ,डॉक्टर एनपी सिंह, इंजीनियर अनिल कुमार पाल व धामपुर शुगर मिल के कारखाना महाप्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, डॉक्टर दिनेश कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे
धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट।
© Bijnor Express