🔸मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गिनाईं प्रदेश सरकार की योजनायें,
Bijnor Panchayat election: बिजनौर के नूरपुर से नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में जुटी है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/img-20210721-wa01222206861261193141410.jpg)
मंगलवार को ब्लॉक के डबाकरा हाल में एसडीएम चांदपुर वीके मौर्य द्वारा नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान को प्रमुख पद की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में विकास की राह पर चल रहा है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/img-20210721-wa01153519360630229333286.jpg)
तथा प्रदेश सरकार अपने गठन के समय से ही निरंतर जन कल्याण की योजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/img-20210721-wa00747883795097406084765.jpg)
नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता तथा पार्टी ने जो विश्वास उनमें जताया है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगी
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है उन्होने कहा कि पार्टी की विकास परक नीतियों केआधार पर वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगी
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/img-20210721-wa01255730854412480318927.jpg)
हरभजन सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चांदपुर विधायक कमलेश सैनी , जिपं सदस्य आयुष चौहान , महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह , सीपी सिंह तथा लोकेंद्र चौहान आदि ने हिस्सा लिया ।
नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express