Bijnor Express

बिजनौर : पत्नी को उठा लाने की ज़िद करने पर दोस्त ने ही की थी हत्या। जंगल में मिला था शव।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 16 अगस्त , 2021

जनपद बिजनौर के थाना हीमपुरदीपा के ग्राम मुंढाला के जंगल में स्थित घर की छत पर हरिओम (उम्र करीब 32 वर्ष) पुत्र रामसिंह निवासी मौहल्ला भूड तोला वाला थाना इल्दौर जनपद बिजनौर का शव बरामद हुआ था

पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता रामसिंह की तहरीर के आधार पर थाना डीमपुरदीपा पर मु०अ०सं० 100 / 21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्त परमसिंह पुत्र मुखराम उर्फ बुद्धराम निवासी ग्राम मुढाल थाना डीमपुरदीपा डॉल पता राजकीय इण्टर कॉलेज शाहपुर थाना अफजलगढ़ का नाम प्रकाश में आया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी चांदपुर व प्रभारी निरीक्षक श्री वली मौहम्मद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना डीमपुरदीपा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 3 बजे छाछरी मोड से अभियुक्त परमसिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेई पर घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा बरामद भी किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह तथा मृतक हरिओम दोनो ही शराब पीने के आदी है और अक्सर ही वह दोनों हरिओम के ग्राम मुढाल के जंगल में स्थित मकान पर बैठकर शराब पीते थे। दिनांक 12.08.2021 को मृतक हरिओम द्वारा उसको फोन करके बुलाया तथा दोनो ने वहीं पर शराब पी थी।

शराब के पैसे हरिओम ने दिये थे हरिओम को अधिक नशा हो जाने पर वह उससे अपनी ससुराल ढोलनपुर चलकर अपनी पत्नी को उठाकर लाने की जिद करने लगा। उसके द्वारा मना करने पर इरिओम मारपीट पर उतारू हो गया।

गुस्से में आकर उसने इरिओम के सर पर डंडे से 02-03 वार कर दिये जिससे वह चारपाई पर गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा जिसे देखकर मैं वहाँ से भाग गया और उंडे को ईख के खेत में छिपा दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 302 भादवि का लोप कर धारा 304 भादवि की वृद्धि की गयी।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की मोबाइल ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!