Bijnor Express

बिजनौर में आक़िफ भाई जिंदाबाद के नारे की वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद बताकर किया वायरल

◾️प्रत्याशी नीरज चौधरी ने वीडियो वायरल कर भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप, पुलिस ने किया राजद्रोह का मुकदमा दर्ज।

Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Dhampur, UP | Updated : 04 फरवरी , 2022

पाकिस्तान जिंदाबाद वाली खबर में अब आया एक नया मोड़ आ गया है रालोद प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना बयान दिया है कि प्रोग्राम के आयोजक आक़िफ़ भाई थे आप लोग वीडियो को देखकर साफ साफ सुन सकते है उसमे नीरज चौधरी ज़िंदाबाद और आकिब भाई ज़िंदाबाद के नारे लग रहे है नाकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है।

ज्ञात है कि जनपद बिजनौर में बीती रात मौहल्ला काजीपाडा में सपा रालोद गठबंधन के एक कार्यक्रम में नारेबाजी की वीडियो को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बताकर वीडियो वायरल किया गया।

वीडियो वायरल कर आरोप लगाया जा रहा है कि स्पा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ नीरज के चुनाव प्रचार के दौरान उसकी उपस्थिति में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए।

जब ये बात गठबंधन प्रत्याशी डॉ नीरज को पता चली तो उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि प्रोग्राम के आयोजक आक़िफ़ भाई थे आप लोग वीडियो को देखकर साफ साफ सुन सकते है उसमे नीरज चौधरी ज़िंदाबाद और आकिब भाई ज़िंदाबाद के नारे लग रहे है नाकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है मौहोल को बिगाड़ने की कोशिश ना कि जाए सब से विनती है विडियो को दुबारा सुने उसमे आपको जयन्त चौधरी ज़िंदाबाद नीरज चौधरी ज़िंदाबाद आकिब भाई ज़िंदाबाद के नारे सुनाई देंगे।

आगे नीरज चौधरी ने कहा आईटी सेल में शिकायत करेंगे मोहोल बिगाड़ने के वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए हमारा चुनाव सिर्फ भाई चारे पर है विपक्षी लोग बौखलाहट में वीडियो वायरल कर भ्रामक प्रचार कर रहे है।

उधर वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बिजनौर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार डॉ नीरज चौधरी के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मामले को तूल बढ़ता देख रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा ” मतदाताओं को सतर्क रहना है! ये चुनाव #भाईचारा बनाम भाजपा है! NewIndia में ‘अकिफ भाई’ ज़िंदाबाद को पाकिस्तान ज़िंदाबाद बताया जाता है”

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!