जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद की नगर पंचायत सहानपुर में मोहर्रम के मद्देनजर दिनभर पुलिस मुस्तैद रही ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई आप को बता दे कि कल मोहर्रम का त्यौहार था किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो सके इसी को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी जगह-जगह पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे वह हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी
एक और सावन की कावड़ यात्रा चल रही है वहीं दूसरी ओर कल मोहर्रम का त्यौहार था दोनों त्योहारों को देखते हुए पुलिस मुस्तैद नजर आईं पुलिस का कहना था कि कोई भी अपराधी घटना को अंजाम ना दे सके इसी को देखते हुए पुलिस जिले भर में ड्रोन कैमरो से निगरानी रख रही है
पुलिस का कहना है कि हम लोग ड्रोन से छतो के ऊपर निगरानी कर रहे हैं अक्सर देखा गया है कि छतों पर लोग ईट पत्थर इकट्ठे कर लेते हैं जिससे घटना होने का अंदेशा ज्यादा हो जाता है उसी को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस जिस रूट से निकलेगा उस सभी रोड पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर छतो का जायजा ले रही है ताकि कोई भी किसी तरह की घटना ने घट सके
वहीं देर रात सहानपुर मैं मोहर्रम का अखाड़ा शुरू हुआ जिसमें हजारों की तादाद में लोग मोहर्रम का अखाड़ा देखने के लिए इकट्ठा हुए सहानपुर जिला बिजनौर का एक ऐसा कस्बा है जहां पर पूरी रात वे पूरे दिन अखाड़ा खिलता है
मोहर्रम वाले दिन सहानपुर में सभी अखाड़े के खलीफा वह अखाड़ा कमेटी अपने अपने अखाड़े के आसपास बहुत ही मनमोहक डेकोरेशन करते हैं सहारनपुर में खास बात यह है कि मोहर्रम का अखाड़ा देखने के लिए जिले भर से लोग तो आते ही हैं वह खिलाड़ी भी जिले भर से आते हैं और अपना अपना करतब दिखाते हैं
मोहर्रम वाले दिन पुलिस प्रशासन भी पूरी रात वे पूरे दिन मुस्तैद रहता है ताकि कोई भी घटना न घट सके अखाड़ा रात 10:00 बजे से शुरू होकर अगले दिन शाम 5:00 बजे तक खेला जाता है सभी मोहर्रम को लेकर पक्के बाग में जाकर दफन करते हैं उसके बाद ही शाम को 5:00 से 6:00 तक वापस अपने स्थान पर आते हैं पूरे दिन हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे छतों पर खड़े होकर वह आस-पास गलियों में भीड़ लगाकर खिलाड़ियों के खेल को देखते हैं वह उनका उत्साहवर्धन करते हैं
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद
©️BijnorExpress