Bijnor Express

बिजनौर में गहरे कुएं में गिरी गाय पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाल बचाई जान

जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र किरतपुर के गांव हमीदपुर माखन के जंगल में बने कुएं में एक गाय गिर गई जिस की सूचना मिलते ही दूधली ग्राम प्रधान लड्डन व भनेड़ा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी वहा पहुंचे गांव के लोगो को इकट्ठा कर उसे बाहर निकाला।

पुलिस व लड्डन प्रधान के इस मानवता कार्य से क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की आपको बता दे कि किरतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हमीदपुर माखन के जंगल मे एक गाय मारूफ के खेत के पास कुएं में गिर गई जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने ग्राम के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी व ग्राम प्रधान लडडन को दी ।

सूचना पाते ही ग्राम प्रधान लडडन वे चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी वहा पहुंचे और गांव के लोगो को इकठा कर उसे बाहर निकाला पुलिस व ग्राम प्रधान लडडन के इस मानवता कार्य को देखते हुए ग्राम वासियों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

मौके पर लेखपाल आलोक यादव , ग्राम प्रधान लडडन, झम्मन, सीबू, रासिद, महावीर सिंह, आबिद कांस्टेबल सुरेंद्र राना, धामा, मोहम्मद जॉनी, मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य

©️BijnorExpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!