Bijnor Express

बिजनौर नेहरु युवा केंद्र ने कराई वॉलीबॉल, कबड्डी,दौड़, लंबी कूद व रस्साकसी जैसी खेल प्रतियोगिता

▪️नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नूरपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया।

Bijnor: नेहरू युवा केंद्र बिजनौर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नकुल कुमार द्वारा नूरपुर ब्लॉक के गांव चहेला में शकुंतला देवी बालकिशन स्मारक इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, 400 मीटर दौड़ पुरुषों के लिए 100 मीटर दौड़ महिलाओं के लिए, लंबी कूद और रस्साकसी खेल शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि P-T-1 श्री राजीव सिंह, सहायक अध्यापक श्री प्रदीप कुमार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र कुमार द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ हारना और जितना नहीं है, बल्कि युवाओं को संदेश पहुंचाना है की हम सब को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा किसी न किसी शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधि में अवश्य देना चाहिए ताकि हम सब मोटापे, डायबिटीज, रक्तचाप आदि बीमारियों से दूर रह सके।

इसके तत्पश्यात युवाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई गई। लंबी कूद (पुरुषों) में प्रथम स्थान शारिक द्वितीय स्थान शिव कुमार और तीसरा स्थान दीपक ने प्राप्त किया वही महिलाओं में प्रथम स्थान आकांक्षा, दूसरा स्थान शाइस्ता और तीसरा स्थान पायल ने हासिल किया। गोला फेंक (पुरुषों) में प्रथम स्थान चांद खान, दूसरा स्थान अरुण और तीसरा स्थान मोहित ने प्राप्त किया।

वही महिलाओं के गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सैश्ता, द्वितीय स्थान शेन और तीसरा स्थान मुस्कान ने हासिल किया। 100 मीटर महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी, द्वितीय स्थान सैश्ता और तीसरा स्थान करुणा ने प्राप्त किया पुरुषो की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शरिक, दूसरा स्थान दीपक और तीसरा स्थान सुमित ने प्राप्त किया।

कबड्डी की विजेता टीम में शनि कुमार, शौरब मलिक, विशाल, सुमित, लकी आदि युवा शामिल रहें। उपविजेता टीम में अरूण, आकाश, मोहित, मनोज, शारिक, भूपेंद्र आदि युवा शामिल रहे वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम में विशाल, आकाश, अरुण, शादाब आदि युवा शामिल रहें महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता में विजेता टीम में पिंकी, प्रिय, हिमानी, करुणा, पायल, प्रीति आदि युवती शामिल रहे

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर नेहरु युवा केंद्र ने कराई वॉलीबॉल, कबड्डी,दौड़, लंबी कूद व रस्साकसी जैसी खेल प्रतियोगिता

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!