किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा की नहर के पार लगभग रात्रि 9:00 बजे बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी भिड़ंत में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएससी में भर्ती कराया
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम नजीबाबाद रोड पर ग्राम भनेड़ा व मोचीपुरा के बीच ट्रक चालक ने बाइक सवार पाती पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार रामपाल 50 वर्ष पुत्र सरजीत सिंह व उनकी पत्नी रामवती 45 वर्ष पत्नी रामपाल निवासी ग्राम अकबरपुर चौंगावा थाना नजीबाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को किरतपुर सीएससी में कराया भर्ती कराया । जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया व दोनों शवों का पंचनामा भर दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।
©Bijnor Express