Bijnor Express

बिजनौर में 11 हजार की लाइन से झुलसा लाइनमैन

▪️लाइनमैनो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति लापरवाही व नाराज़गी जताई,

Bijnor: 11 हजार की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन के साथ हादसा हो गया करंट की चपेट में आने से लाइनमैन के शरीर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए लाइनमैन को गम्भरी अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल में गया भर्ती कराया गया

आप को बता दे कि जनपद बिजनौर के हीमपुर दीपा के उल्हेड़ा बिजली घर पर तैनात हीमपुर दीपा निवासी लाइनमैन संजीव कुमार को बिजली ने उस समय झटका मार दिया जब वह 11 हजार की लाइन ठीक कर रहा था

हालांकि गम्भरी अवस्था मे संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है परंतु लाइनमैनो में विद्युतविभाग के अधिकारियों के प्रति तीखी नाराजगी है । लाइनमैनों ने दबे मुह बताया कि सुबह भी बिजली घर पर तीन वेक्यूम फट गए थे और बीसीबी बिल्कुल ठीक न होने के कारण लाइन में हर वक्त करंट दौड़ता रहता है

चाँदपुर से हमारे संवाददाता मौहम्मद शुऐब की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!