बिजनौर पहुंच कर अमरिका फेसबुक के अधिकारी डायरेक्टर नवनीत रंधावा व सीनियर मैनेजर मिसेज रिधिमा खुराना बिजनौर के कई शहरों में घूमे,
आप को बता दें कि नवनीत रंधावा व उनकी मिसेज़ रिधिमा खुराना अपने नीजी दौरे पर भारत में घूमने के लिए आए हुए हैं, दिल्ली में कुछ दिन बिताने के बाद वह जनपद बिजनौर के दौरे पर हैं,
जहाँ वह बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में पडने वाले अगवानपुर खालसा पिज़्ज़ा हट पर भी पहूंचे,
फेसबुक के डायरेक्टर नवनीत सिंह रंधावा व फेसबुक की सीनियर मैनेजर रिधिमा खुराना दिल्ली घूमने के बाद कालागढ़ जंगल में घूमते हुए खालसा पिज्जा हट पर पहुंचे वहीं उन्होंने पिज्जा बर्गर खाया,
नवनीत रंधावा ने इंडिया के वातावरण की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि यहां पर हम जितनी जगह भी घूमे है देखने के काबिल हैं हमें इंडिया कर बहुत ही अच्छा लगा,
इस रिपोर्ट से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर जुड़े,
“बिजनौर से रोहित कुमार की ये खास रिपोर्ट”