बिजनौर : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी चिंतित है। लगातार देश व प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौतो में इज़ाफ़ा हो रहा है जिसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है
बिजनौर में भी लगे सप्ताहिक लौकडाउन में जनता बेवजह सड़को पर घूमती हुई नजर आई जिनका पुलिस द्वारा चालान किया गया। वंही बिजनौर नगरपालिका द्वारा इस संक्रमण के बचाव के लिए जनता को सेनिटाइज और मास्क का वितरण किया गया और शहर में सेनिटाइजेशन भी कराया।
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनता से इस संक्रमण के बचाव के लिए अपील की जा रही है। बिजनौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 222 पहुंच चुकी है। सरकार ने प्रदेश में वीकली लौकडाउन लगाया हुआ है।
वहीं बिजनौर की सड़कों पर ई-रिक्शा में बारात के लिए जा रहे बैंड कर्मी भी देखने को मिले सरकार द्वारा शादी के लिए भी 50 व 100 आदमियों की परमिशन दी हुई है जिसका नजारा भी सड़क पर देखने को मिला।
बिजनौर में भी वीकली लौकडाउन का असर देखने को मिला व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें बंद रखी गई लेकिन जनता बेवजह सड़को पर घूमती हुई नजर आई जिसके चलते पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ कर उनका चालान किया गया इस दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
बिजनौर नगरपालिका द्वारा इस संक्रमण के बचाव के लिए जनता को सेनिटाइज और मास्क का वितरण किया गया और शहर में सेनिटाइजेशन भी कराया। आपको बता दें की कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी
कुछ व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 पालन नहीं किया जा रहा है जो लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं उन लोगो के खिलाफ अभियान चलाकर 1000 रुपया का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट