Bijnor Express

बिजनौर में मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम शियामिवाला में इमाम बारगाहे अब्बासिया में मजलिस मुनक्किद हुई

Reported By : अब्दुल रहमान अल्वी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जुलाई 03, 2021

◾प्यार मोहब्ब्त व भाईचारा का पैगाम (संदेश) देता है मजहब इस्लाम : सैय्यद जाफर रिजवी

जनपद बिजनौर थाना मंडावली के ग्राम शियामिवाला में इमाम बारगाहे अब्बासिया में मजलिस मुनक्किद (आयोजित) हुई चेहल्लुम को खिताब करते हुए मेहमाने खुसिसी (मुख्य अतिथि) मौलाना सैयद जाफर रिजवी ने कहा कि मजहबे इस्लाम प्यार मोहब्बत व भाईचारे के जोर पर दुनिया में फैला है।

ग्राम शियामीवाला में इमाम बारगाहे अब्बासिया में आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद जफर रिजवी ने ने कहा कि सभी को मजहब का सम्मान (एहतराम ) करना चाहिए उन्होंने आपसी भाईचारा का पैगाम (संदेश) देते हुए कहा कि खुद से किसी को कोई तकलीफ़ ना पहुंचे इसका खास खयाल रखना चाहिए शब्बीर हसन उर्फ बुंदू के ईसाले सवाब के ले।

आयोजित मजलिस को मौलाना फिरोज मौलाना नाज हैदर मोहम्मद अली मौलाना सैयद नईम अब्बास आदि ने खीताब किया मुख्य अतिथि मौलाना सैयद जाफर रिजवी ने कलाम पेश किया
शिरकत गुलाम हसन अबुल हसन नकी हाजी रियाज़ इमदाद खुर्शीद अहमद साजिद सवाब आदि ने शिरकत की।

बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!