Bijnor Express

दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में बिजनौर की सहकारी गन्ना समिति में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के नेता दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बिजनौर गन्ना समिति में पंचायत का आयोजन किया, पंचायत के दौरान किसानों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई

किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर किसानों की मांगों के निस्तारण की मांग की। उन्होंने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए, किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू की जाए, किसानों को उनके गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर कराया जाए,

किसानों को कम दरों पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाए, किसानों पर बैंकों का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाए, 60 वर्ष से अधिक के किसानों और मजदूरों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए और किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए दिन के भीतर नहरों में पानी छोड़ा जाए जैसी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

धरना दे रहे किसानों ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसानों की फसल सुखने को तैयार हैं और सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है यदि हमारी सभी मांगो का जल्द से जल्द निस्तारण नही हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!