Reported By : अलीम सलमानी| बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 13 जुलाई, 2021
जनपद बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला अकाबरान निवासी शानू शम्सी का छोटा बेटा रोहान सोमवार की दोपहर घर में खेल रहा था।खेलते खेलते वह बाथरूम में पहुंच गया और वहां रखी बाल्टी को पकड़ कर खड़ा होने की कोशिश करने लगा तभी अचानक से पानी से भरी बाल्टी मेंं जा गिरा ।
रसोई में काम कर रही मां को बच्चे की याद आई तो उन्होंने तलाश शुरू की। बाथरूम में पहुंचने पर मासूम का शव बाल्टी में पड़ा था। जिसे देखकर मां की चीख निकल गई थी। मासूम पानी से भरी बाल्टी में पड़ा मिला । बच्चे को बाल्टी से निकालकर तुरंत नगीना सीएससी ले गए।
लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मासूम बालक की मौत की खबर से मौहल्ले के तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गये। मौके पर मौजूद हर शख्स मासूम बालक की मौत पर गमगीन दिखाई दिया।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express