Reported By : हिमांशु भारती | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 21, 2021
जनपद बिजनौर में 21 जून विश्व योग दिवस को इस बार कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन किया गया । सैंकड़ो परिवार बच्चों सहित इस कार्यक्रम में लाइव जुड़कर अपने घरों में योग किया।
किरतपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किरतपुर नगर के आह्वाहन पर आज प्रातः 6 बजे गूगल मीट एप्प व यूट्यूब लाइव के माध्यम से नगर के सैंकड़ो परिवारो ने एक साथ योग किया
प्रातः 6 बजे योग कार्यक्रम ऑनलाइन शुरू हुआ जिसमें नगर के सैंकड़ो परिवार बच्चों सहित इस कार्यक्रम में लाइव जुड़कर अपने घरों में योग किया । सभी जुड़े हुए लोगो को योग गुरु मास्टर महेंद्र जी ( प्रवक्ता हिन्दू इंटर कॉलेज ) ने विधि व उसके लाभ बताकर योग करवाया । उनके साथ नगर कार्यवाह डॉ हेमेंद्र जी ने योग कराया ।
कार्यक्रम के अंत मे ललित कुमार, सह विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख, आरएसएस ने कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय मे कोरोना जैसी भयावह महामारी से बचने में हमे भारतीय जीवन शैली, योग व्यायाम ही मदद कर सकते है। आज हमारे देश की योग परम्परा को विश्व मना रहा है हमे भी अपनी जीवन शैली में सुधार करते हुए योग को नित्य जीवन में जोड़ना चाहिये ।
मंडावर : प्राचीन शिव मंदिर झंडा पार्क में एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया । जिसमे वरिष्ठ पत्रकार सुनीलपाल मनोहारिया , पण्डित देववृत शर्मा , नामित सभासद अनिल वर्मा रजनीश शर्मा , जुगल किशोर, वर्मा हरीश गुप्ता विशाल मनोहारिया, राजकुमार पाल आदि ने प्रतिभाग किया और विभिन्न योग आसन लगाए ।
नजीबाबाद : आज 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर क्रीडा भारती जनपद बिजनौर की नजीबाबाद इकाई द्वारा कुसुम विहार कॉलोनी- शिव मंदिर परिसर में एकत्र होकर संदीप एडवोकेट एवं मा सुधीर राणा के निर्देशन में सामूहिक प्राणायाम एवं योगाभ्यास किया गया ।
इस अवसर पर अनेक सम्मान प्राप्त नजीबाबाद के किशनपुर आंवला उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक मास्टर सुधीर कुमार राणा ने कहा कि शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है आज पूरे विश्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से योग घर घर पहुंचा है हम सबको भी नित्य प्रतिदिन योग करके अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योग करना परम आवश्यक है।
किरतपुर कार्यक्रम में नगर संघचालक जुगल किशोर, सहसंघचालक ज्ञानवीर, बौद्धिक प्रमुख प्रणयवीर, प्रचार प्रमुख ऋषभ, शारीरक प्रमुख विपिन, आर्यमणि, शिवम सिंघल, शिखर साहनी, अमन रस्तोगी, विपुल, लविश, सचिन, गौरव पराशर, अंकित रस्तोगी, सोनू वर्मा, उशांक चड्डा, रजनी कालरा, पूरन सिंह प्रधानाचार्य, आदि मुख्य रूप से जुड़े ।
बिजनौर व आस पास के क्षेत्रों की ताज़ा खबरों के लिए Bijnor Express की मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जाकर आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 20, 2021
बिजनौर व आस पास के क्षेत्रों की ताज़ा खबरों के लिए Bijnor Express की मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जाकर आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद। 😊🙏