बिजनौर में ऑपरेशन मानसून के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे लोगो के लिए किया कैंप व साथ ही मार्च कर वन्य जीव को सुरक्षित करने संदेश दिया
मार्च मीरापुर, लालबाग, धारा, फक्कड़ चौराहे, फांटो, गुजर कैंप से होता हुआ ढेला पहुंचा बिजनौर की उत्तरी व कार्बेट टाइगर रिजर्व दक्षिणी सीमा तस्करों के निशाने पर रहती है।
सीमा से सटे इलाकों में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एवं कालागढ़ रेंज के जंगल अवैध शिकार के लिए रेड जोन माने जाते हैं।पैदल मार्च में हाथी और बाइक पर सशस्त्र गश्ती दल शामिल रहे।
फ्लैग मार्च को बिजनौर के उप खंड वन अधिकारी हरी सिंह, कार्बेट टाइगर रिजर्व के सहायक खंड अधिकारी कुंदन सिंह खाती व वनक्षेत्राधिकारियों आरके भट्ट संदीप गिरी, सचिता वर्मा ने संबोधित किया
बिजनौर से हमारे सवांददाता आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express