Corona updated: बिजनौर में कोरोना अब दोबारा पैर पसार रहा है लगातार कोरोना संक्रमितो के मिलने से जहा लोगो मे दहशत का मौहल पैदा हो रहा है वही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210415-WA0265.jpg)
इसी कड़ी में आज नजीबाबाद तहसील में भी एक कोर्ट बाबू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं कोर्ट बाबू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन व तहसील में न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है,
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरी तहसील को सैनिटाइजर के लिये सील कर दिया। वही उच्चन्यायालय के आदेश पर न्यायालय को भी 48 घन्टे के लिए बन्द कर दिया है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/Screenshot_20210415-232340_WhatsApp.jpg)
उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमामंद झा ने कोर्ट बाबू के कोरोना रिपोर्ट आने की पुष्टि की है इस दौरान उपजिलाधिकारी ने हमारे चैनल के माध्यम से मास्क लगाकर रहने व दो गज की दूरी का पालन करने की सलाह दी
कोर्ट बाबू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन व तहसील में न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express