कल देर रात आईं रिपोर्ट में कलेक्ट्रेट में एडीएम के अर्दली उनकी पत्नी व उनके बड़े भाई की रिपोर्ट पाॅज़िटिव आने के बाद बिजनौर प्रशासन में खलबली मच गई थी, वहीं कुछ घंटों के बाद यह खबर आईं के मुरादाबाद जाते समय एम्बुलेंस में अर्दली के भाई अजीम अहमद की मौत हो गई हैं,
मृतक के परिवारों का कहना है कि अजीम अहमद की मौत सदमें की वजह से हुई हैं वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जांच पूरी होने तक लाश देने से किया इनकार कर दिया हैं,
कल कुल 14 नए मामले सामने आए हैं
बिजनौर में कुल केस: 526
कुल ठीक: 376
कुल मौत: 7
एक्टिव केस: 144