बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम हकूमतपुर केशो उर्फ गांवड़ी निवासी नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान शिक्षा देवी पत्नी रूप राम सिंह गांव में ही एक शादी समारोह में खाना खाने गई थी

परिजनों का आरोप है कि वही पर उसको खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई महिला ग्राम प्रधान की हालत बिगड़ने पर नजीबाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर गंभीर हालात को देखते हुए बिजनौर के लिए रेफर किया गया
लेकिन बिजनौर भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ इसके बाद मेरठ के लिए रेफर किया गया मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही महिला ग्राम प्रधान शिक्षा देवी ने दम तोड़ दिया उनकी मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है

परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है मंडावली थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान का कहना है कि अभी तक उनके पास लिखित तहरीर नहीं आई है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express