🔹रीता बुइयार ने अपने एक कदम संविधान की ओर नारे से बनाई अलग पहचान,
🔹दलित समुदाय व संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जानी जाती हैं,
Bijnor: बिजनौर की महिला दलित नेत्री वह समाजसेविका रीता भुइयार लिखती हैं कि भारत की सभी पार्टी भारतीय है, लेकिन आज भारतीय की बात न करके एक धर्म या विशेष जाति की बात की जा रही है, जो देश हित के लिये अच्छी बात नहीं है, कहने को तो भारत में लोकतांत्रिक सरकार चल रही है, लेकिन ये ही सरकार आज धर्मनिरपेक्षता को नष्ट कर रही है, हर तरफ अफरा तफरी है, जिसको वर्तमान में देखा जा सकता है,
आगे उन्होंने लिखा कि सरकारी संपत्ति जो जनता की होती थी, उसको निजी हाथों में दिया जा रहा है, वर्तमान में किसान आंदोलन चला रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने वन विभाग व शिक्षा विभाग को निजि हाथों में देने के लिये पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिस तरह विरोध की आवाज को दबाया जा रहा है, उससे तो ये ही लगता है कि आने वाले समय में कोई सुनवाई नहीं होने वाली है,
सच बोलने वालों को लगातार डराया जा रहा है, और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, Reeta Bhuiyar ने लिखा कि मेरी फेसबुक व ट्विटर को भी सरकार के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, यदि आज आपने समझा नहीं तो एक निर्धन निडर बुद्धिमान व्यक्ति सामाजिक लड़ाई में भागेदारी नहीं करेगा, जो वर्तमान सरकार चाहती है, आप अपनी प्रतिक्रिया लगातार करते रहे, और अपने मन को धर्मनिरपेक्ष बनाये रखे तभी भारतीय जनता का भला होगा,
Reeta Bhuiyar Bijnor UP Bharat