बिजनौर के नवागत डीएम ने दिखे एक्शन मोड में किया जिला अस्पताल का निरक्षण

बिजनौर के नवागत जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा आज जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, ओपीडी, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड सहित दवाई वितरित कक्ष का निरीक्षण किया। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अस्पताल स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।
डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल सीएमएस, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा। बता दे की जिला अधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल की ओर से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई और अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की गई जिला अधिकारी ने अस्पताल सीएमएस और चिकित्सको को आम जनमानस को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने की बात कही।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ फरहीन अंजुम बिजनौर
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।