🔹मंडावर वह किरतपुर में किया निरिक्षण,
Bijnor: डीएम और एसपी पहुंचे किरतपुर त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर डीएम और एसपी ने मंडी समिति में मतगणा स्थल का निरीक्षण किया तथा डीएम रमांकांत पांडे ने कहां कि कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. शरारती तत्वों पर प्रशासन की सख्त नजर है।
उन्होंने किरतपुर क्षेत्र में मतदान स्थलों, बूथों का निरीक्षण किया डीएम रमाकांत पांडे ने काय कि जिला प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत निष्पक्ष चुनाव कराने में कटिबद्ध है। कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारी और पुलिस प्रशासन सतर्क है
इस दौरान एसपी डा० धर्म वीर सिंह, सीडीओ केपी सिंह, एसडीएम नजीबाबाद, सीओ.नजीबाबाद
आदि मौजूद रहे,
वहीं इससे पहले सभी आला अधिकारियों ने मंडावर का निरीक्षण भी किया और,
किरतपुर से हिमांशु भारती की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express