▪️डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह पुलिस अमले के साथ संवेदनशील इलाको का भ्रमण किया।
बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने कल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मद्देनज़र जिले के विभिन्न स्थानों के साथ ही धामपुर में भी भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित किया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220617_003338.jpg)
उन्होंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा भ्रमण से सम्बंधित निर्धारित मार्गों पर अतिक्रमण को समाप्त कराए जाने सम्बंधी प्रयासों की सराहना करते हुए एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट के साथ ही उनकी सहयोगी टीम की प्रशंसा करते हुए नागरिकों से भी प्रशासन को सहयोग देते रहने का आह्वान किया।
नगर के भगत सिंह चौक पर हो रहे सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए दोनों अधिकारियों ने जहां पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से इसको एतिहासिक रुप दिलाने की बात कहीं, वहीं नगर की प्राचीन धरोहर के रुप में बचे एकमात्र गेट को बनाए रखने के लिए उस पर उग आए पेड़ पौधों को हटाए जाने के भी निर्देश दिये।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/20220617_003001.jpg)
डीएम व एसपी के आगमन से पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस अमले के साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील कहलाए जाने वाले स्थानों का भी भ्रमण किया। इसके अलावा मछली बाजार में रखे एक खोखे को लेकर गहरी नाराजगी जताई, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने पर अमला आगे की ओर रवाना हो गया
Nahtaur: बिजनौर डीएम व एसपी ने नगर नहटौर में पहुंचकर जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। गुरुवार की शाम जिलाधिकारी उमैश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नहटौर थाने पहुँचकर पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च थाने से शुरू होकर मुख्य बाजार,एजेंसी चौराहा,मोहल्ला चौधरीयान,कपड़ा बाज़ार,मोहल्ला छिपियांन,मौहलल नौधा,घासमंडी आदि गली मोहल्लो से होता हुआ निकाला गया।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220616-WA0202.jpg)
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि पैदल मार्च जुमे की नमाज को मयंक रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए,महिलाओं,व्यापारियों व आमजन में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए निकाला गया।उन्होने नागरिको से आह्वान किया कि वह शान्ति व्यवस्था बनाए रखे और और माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें।
उन्होने कहा कि शरारती तत्वों के ऊपर बारीकी से नजर रखी जा रही है।कोई भी माहौल बिगाड़ता हुआ दिखाई दिया उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर सीओ, एसडीएम व कोतवाल सहित आदि पुलिस बल मौजूद रहा
धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति व नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express