जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा देर रात 12 बजे उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ शहर बिजनौर का भ्रमण कर सर्दी से ठिठुरते किसान बन्धुओं और जरूरतमंद व्यक्तियों को 25 कंबलों का किया गया वितरण किया
उन्होंने बताया कि शीत लहर के कारण बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया और भ्रमण के दौरान बिजनौर चीनी मिल में गन्ना लाने वाले 10 किसान बन्धु बिना कम्बल के पाए गए, जिन्हें तत्काल कम्बल उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगीना रोड पर सर्दी से ठिठुरते 15 ज़रूरतमंद लोग पाए, उन्हें भी सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल उपलब्ध कराए गए।
बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट