Bijnor Express

बिजनौर में नहीं रुक रहा हैं हत्याओं का सिलसिला, किरतपुर में आज एक और हत्या

🔹किरतपुर में हुआ एक और खोफनाक मर्डर, मर्डर से सहर में फैली सनसनी,

🔹सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज चंद्रवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर कातिल को किया गिरफ्तार

Bijnor: आप को बता दें कि किरतपुर के कोल्ड स्टोर में काम कर रहे मजदूरों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि काम कर रहे कोल्ड स्टोर में मजदूरों में आपस में इतना भयंकर झगड़ा हो गया कि एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया है मृतक मजदूर थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम पाडले निवासी है,

घटना आज दिनांक 25/02/2021 को समय करीब 16:15 बजे की है जब थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत DB आईस फैक्ट्री एंड कोल्ड स्टोरेज में पवन कुमार (32 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम पाडला थाना किरतपुर जनपद बिजनौर जो कि करीब 01 वर्ष से उपरोक्त कोल्ड स्टोरेज पर कार्य कर रहा था तथा हेमंत (20 वर्ष) कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी टीचर कालोनी थाना किरतपुर जनपद बिजनौर जो कभी-कभी काम करता था,

दोनो ही दिहाड़ी मजदूर है, पल्लेदारी लेबर का काम करते है तथा शराब पीने के आदी है, आज दिनांक 25.02.2021 को समय करीब 16.30 बजे पवन व हेमंत उपरोक्त में मामूली व क्षणिक विवाद होने पर झगड़े के दौरान हेमंत द्वारा गुस्से व आवेश में आकर पवन के सिर व कमर में चाकू से कई वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया,

पवन को उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी । ज्ञात हुआ है कि पिछले दिनो इनमें आपस में मामूली विवाद हुआ था । स्थानीय पुलिस द्वारा हेमंत कुमार को हिरासत में लिया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है

किरतपुर में हुआ एक और खोफनाक मर्डर, मर्डर से सहर में फैली सनसनी.. Bijnor Express you tobe चैनल पर देखें पूरी रिपोर्ट,,

https://youtu.be/xovke0YtGwg




किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!