Bijnor Express

CAA-NRC के विरोध में बिजनौर में हुईं हिंसा के पुलिस द्वारा बनाएं गए मुख्य आरोपी आदिल को कोर्ट ने दी जमानत

🔸एक दिन ही जेल में बंद रख पाईं बिजनौर पुलिस, कोर्ट की फटकार लगी वह अलग,

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 10 जुलाई, 2021

Bijnor: जनपद बिजनौर में हुए CAA/NRC के विरोध में हुए बवाल में बनाये गए मुख्य आरोपी आदिल नईम उर्फ चुहिया को मान्य न्यायालय ने सभी मुकदमों में ज़मानत दे दी है

CAA/NRC के सभी आरोपियों को गरफ्तारी पर कोर्ट ने सटे मिला हुआ किसी को गरफ्तारी करने से पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी बिना आदेश के गिरफ्तार करने पर न्यायालय ने फटकार लगाई ।

कल UPSTF के द्वारा दिनांक 09-07-2021 को NRC/CAA को लेकर हुये के विरूद्ध थाना-कोतवाली,

जनपद-बिजनौर पर पंजीकृत 07 मुकदमों में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित आदिल नईम उर्फ चुहिया को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र, जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया था

साल 2019 मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के समय बिजनौर शहर मे हुई हिंसा और तोड़फोड़ मामले में को0 शहर बिजनौर में पुलिस ने आदिल के विरूद्व सुसंगत धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज किये गये थे जिसके बाद से आरोपी आदिल फरार चल रहा था

वही दूसरी तरफ घरवालो ने बेकसूर बता कर कहा था आदिल किसी मामले में शामिल नही उसे अभियुक्त बनाया गया था जमानत मिलने पर आदिल के घर पहुचने पर खुशी का माहौल है व घर पर शुभचिंतकों का तांता लगा गई ।

बिजनौर सदर नगरपालिका चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने कहा है कि आदिल की तरह कई बेगुनाह युवकों को पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर संगीन अपराधों का मुजरिम बनाया। यहां तक कि 40 से ज्यादा नवयुवक महीनों जेल में बिताकर आए।

उन्होंने आगे कहा कि खैर बुरा वक्त था शायद कुर्बानी इसे ही कहते है। मौजूदा वक्त में आदिल के अलावा भी तमाम वर्ग के लोगों ने किसी न किसी रूप में कुर्बानी दी है। जुल्म-ज्यादती सही है फिर चाहे वो पत्रकार हो, प्रशासनिक अधिकारी या फिर आम नागरिक। जो वक्त बीत गया वो अब लौटकर तो नहीं आएगा, लेकिन वक्त याद जरूर रख्खा जाएगा।

बिजनौर एक्सप्रेस की मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!