Bijnor Express

बिजनौर : भनेड़ा गाँव में पुल ने ली जल समाधि,  फिर भी लोग जान हथेली पर रखकर कर रहे है पुल पार।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 26 अगस्त , 2021

#Bijnor : किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेमन – दूधली रोड पर स्थित छोइया नदी पर एक पूल बना हुआ है जिसने वर्तमान में पूरी तरह पानी में इस तरह डूबा हुआ है कि ऐसा ज्ञात होता है किं जैसे यहां कभी पुल था ही नही। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोग अपने वाहनों को ट्रैक्टरों पर लादकर निकाल रहे है और और कुछ व्यक्ति हिम्मत करके पानी में चलकर भी पुल को पार कर रहे है जो खतरे से खाली नहीं है यहां किसी भी समय कोई भी अनहोनी हो सकती है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों भी इस ओर ध्यान नही दे है ।

ग्रामवासियों का कहना है कि छोइया नदी और बान नदी (जो दूधली से गुनियपुर रोड पर है) पर एक ऊंचा पुल बनना चाहिये जिससे ग्रामवासियों की ज़िंदगी को कोई खतरा ना हो यह रास्ता भनेड़ा होते हुए किरतपुर आदि शहर को जोड़ता है।

नगीना विधानसभा से विधायक मनोज पारस इसी विधानसभा से आते है उन्हें को इस पुल को बनवाने के लिए प्रयास करने चाहिए क्योंकि बरसात के दिनों में मेमन दूधली रोड का आवागमन बंद हो जाता है इस रोड पर पुल बनना अत्यंत आवश्यक है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!