Bijnor Express

उड़ते पक्षी गिरने की घटनाओं से बिजनौर वासियो को भी हुई बर्ड फ़्लू की आशंका

🔹नजीबाबाद क्षेत्र में चील के बाद कौवो में ऐसे लक्षण देखे गए हैं, ग्रामीणों में दहशत,

🔹पक्षियों की अचानक मौत ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका व्याप्त,

Bijnor: बर्ड फ्लू की बीमारी तेजी से पैर पसार रही है सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन अलर्ट है पांच राज्यों में वर्ल्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़े थे कल भी बुलंदशहर में कौओ के मरने के मामले सामने आये । उड़ते उड़ते पक्षी गिर रहे हैं,

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर बस स्टैंड पुलिस चौकी के देखने को मिला। एक चील पेड़ के ऊपर से अचानक तेजी से गिरी और गिरने के बाद वह लंबे-लंबे सांस लेने लगी वहाँ मौजूद लोगो ने बताया की शायद बर्ड फ्लू की बीमारी सांस लेने में पक्षियों को दिक्कत पैदा कर रही है ऐसे में लोगो ने क्षेत्रवासियों से अपील की है पक्षियों से दूरी बनाए रखें ना उसको छुये और सावधानी बरतें ऐसा देखने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें,

Najibabad: नजीबाबाद से सटे ग्राम पूरनपुर नरोत्तम में एक पक्षी की अचानक मौत से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका व्याप्त हो गई ग्रामीणो ने स्वच्छ अभियान के अंर्तगत काम करने वाली केयरिंग इंडिया ट्रस्ट को जानकारी दी

केयरिंग इंडिया ट्रस्ट के प्रोजेक्ट हेड योगेश कुमार ने तुरंत पशु चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार डिप्टी सीओ नजीबाबाद की टीम को बुलाकर पक्षी का पोस्टमार्टम के लिए भेजा व ग्रामवासियों को बर्ड फ्लू के बारे में जागरूक किया साथ ही साफ सफाई रखने व मरे हुए पक्षियों से दूर रहने के निर्देश दिए इस मौके पर टीम के सदस्य अजय सुधीर दुष्यंत राकेश व गुड्डू मौजूद रहे,

बिजनौर से हमारे सवांददाता आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!