🔹युवक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले,
Bijnor: नूरपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर स्थित एक नाले के किनारे एक नवयुवक बेहोशी की हालत में देखकर सनसनी फैल गई, राहगीरों ने युवक की पहचान कर परिजनों को सुचित किया,
मोके पर पहुँची युवक की माँ ने पहचान करते हुए बताया कि वह मोहल्ला इस्लामनगर फतेहाबाद मार्ग स्थित साहिल पुत्र शहजाद अहमद है उसकी मां ने बताया कि आज सुबह जब वह घर चाय बना रही तो।मोहल्ले के ही दो युवक लड़के जिनका नाम अल्ताफ पुत्र इलियास व अल्ताफ सुबह तड़के साहिल को बुलाकर अपने साथ समीर पुत्र नफीस के घर ले जाने को कह गए थे।
युवक की माँ ने आरोप लगाया कि दोनों युवक ने साहिल को कमरे में बंद कर आरिस पुत्र सदीक तीनों ने मिलकर साहिल को बेरहमी से पीटा पीटकर सड़क के बाहर नाले पर फेंक कर फरार हो गए।साहिल के घर वालों को पता चला तो साहिल सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
तथा शरीर पर चोट के निशान थे। साहिल को देखकर साहिल की मां का होश उड़ गए।राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद साहिल को सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ साहिल की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।
युवक की माँ ने अल्ताफ और समीर के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका तीसरा साथी फरार है।पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट