▪️मशहूर (बच्चा कव्वाल) अनीस साबरी के वालिद रईस अहमद साबरी का इन्तेकाल
नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद निवासी बच्चा कव्वाल के नाम से मशहूर अनीस साबरी के वालिद रईस अहमद साबरी का हुआ इंतेकाल, अपने मां, बाप का तू दिल ना दुखा जैसी खूबसूरत कव्वाली गाकर दुनियां में मशहूर हुए अनीस साबरी के वालिद रईस अहमद साबरी का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से इंतेक़ाल हो गया।
मरहूम रईस अहमद साबरी बेहद खुशमिजाज़ खुश अखलाक और बेहद सादगी पसंद इन्सान थे। वो बहुत कम और बोलना पसंद करते थे रईस अहमद साबरी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। और देहली में जे़रे इलाज थे उन्हें दिल्ली से जलालाबाद लाया गया जहाँ उनका तदफीन बाद नमाज ए मगरिब जलालाबाद उन के पेतृक कब्रिस्तान में किया गया,
नजीबाबाद में हुआ खूनी संघर्ष, भाजपा नेता व उसके पिता हुए गंभीर रूप से घायल जलालाबाद की वाल्मिकी बस्ती का मामला, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
जलालाबाद से हमारे संवाददाता साकिब जैदी की रिपोर्ट।
©Bijnor Express