Bijnor Express

गरीब के छप्पर में लगी आग पैसे, बाईक व जेवरात जलकर खाक, एक महीने बाद बेटी की होनी है शादी

▪️बढ़ापुर बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने गरीब का आशियाना जलाकर किया ख़ाक, पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवज़े की आस।

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने गरीब का आशियाना जलाकर राख कर दिया। आग की चपेट में आकर घर मे खड़ी एक बाइक,सोने चांदी के आभूषण कपड़े एवं अनाज सहित करीब एक लाख रुपये की नकदी जलकर स्वाहा हो गई

घटना की सूचना विद्युत विभाग व राजस्व विभाग को दे दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला मे सरवर पुत्र सईद का गांव के अंतिम में छप्परनुमा मकान बना हुआ है। रविवार को सरवर के घर मे लगे बिजली के मीटर के तार उठी चिंगारी से घर पर पड़े छप्पर में आग लगा दी

देखते ही देखते छप्पर में लगी आग किचन में रखे गैस सिलेंडर ने पकड़ ली जिसके बाद मौके पर खड़े पास पड़ोस के लोग भी अपनी जान बचाने के लिए घर मे लगी आग को बुझाने के बजाय अपनी जान बचाने के लिये भागने लगे।

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा गांव की मस्जिद से एलान के बाद गांव के पास खेतो में काम कर रहे मजदूर भी आग बुझाने के लिये दौड़ पड़े परन्तु सिलेंडर में लगी आग के कारण कोई भी घर के आसपास नही पहुच पाया गैस सिलेंडर में गैस खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझानी शुरू की तो घर मे खड़ी बजाज सीटी100 बाइक की टँकी में आग लगने से एक बार अफरातफरी मच गई।

पेट्रोल के आग पकड़ने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में ही पड़े जुबेर पुत्र भूरे के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। परंतु आग तबतक सबकुछ जलाकर राख कर चुकी थी।

पीड़ित द्वारा बताया गया की वह कल ही बैंक से करीब एक लाख रुपये की नकदी निकाल कर घर लाया था जो कि आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। आग से घर के अंदर रखी अनाज की टँकी में रखे अनाज को आग ने भस्म कर दिया। आग से सबकुछ जलकर राख होते देख पीड़ित परिवार के आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना राजस्व विभाग व विद्युत विभाग एवं पुलिस को दिए जाने के बाद विद्युत विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुच गये। ग्राम प्रधान जाहिद द्वारा बताया गया पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर पहुँच कर जांच की गई है साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के साथ मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया है

बढ़ापुर बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने गरीब का आशियाना जलाकर किया ख़ाक । पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवज़े की आस।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता राफे अंसारी बढ़ापुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!