Bijnor Express

दिव्यांगों को फ्री बांटे 1000 लिहाफ, 20 ट्राई साइकिल, 15 व्हीलचेयर व 11 बैशाखी

बिजनौर के धामपुर में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगों को लिहाफ, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर ,बैशाखी व अन्य उपकरण का निशुल्क वितरण किया नूरपुर स्योहारा मार्ग स्थित परकर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को 1000 लिहाफ, 20 ट्राई साइकिल,15 व्हीलचेयर, 11 बैशाखी व अन्य उपकरण का निशुल्क वितरण किया गया

मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा एमआर भाषा विकलांगों के लिए जो कर रहे हैं वह कोई नहीं कर सकता राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा 1000 लिहाफ, 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साइकिल,11 वैशाखी अन्य उपकरण दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब मजदूर को वितरित की गई है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन लगाकर कारखाना बनाएंगे। और दिव्यांगों को निशुल्क कैलिपर्स देंगे। एमआर पाशा ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी व फरहा परवीन द्वारा किया गया। संचालन बहुत शानदार किया गया।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!