Bijnor Express

Breaking News

अधिकारी की अवैध वसूली करने की वीडियो वायरल, योगी सरकार की साख पर लगा रहे है बट्टा

▪️हल्दौर में अधिकारी की अवैध वसूली करने की वीडियो वायरल। भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की साख पर लगा रहे है बट्टा

Bijnor:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सक्रिय बने हुए हैं. योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों पर एक्शन ले रही है. खुद सीएम योगी भी जगह-जगह अपनी तकरीरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कहते रहे हैं लेकिन बिजनौर में भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की साख को बट्टा लगा रहे है वर्तमान में सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर अधिकारी के कारनामे की वीडियो वायरल हो रही है वायरल वीडियो में ग्रामीणों से अवैध बसूली करता दिख रहा है।

वायरल वीडियो ग्राम पंचायत नांगल जट का बताया जा रहा है वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अधिकारी कमरे में बैठकर कई लोगों से पैसे ले रहा है साथ ही उनके नाम अपनी डायरी में नोट कर रहा है। वीडियो में गाँव की एक महिला की पैसे लेन देन के मामले में मुख्य भूमिका दिखाई पड़ रही है वो कुछ और लोगों से भी पैसे दिलाने का आश्वासन दे रही है।

कुछ लोगों द्वारा तब तक पैसे न देने पर लेखपाल खीजते भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो वीडियो एक से डेढ़ माह पूर्व का है। जिसे अब वायरल किया गया है। शायद पैसे लेने के बावजूद भी काम न होने पर वीडियो को अब वायरल किया गया है। देखते है इस अधिकारी पर विभाग के आला अधिकारियों की गाज गिरती है ये नही

हल्दौर में अधिकारी की अवैध वसूली करने की वीडियो वायरल। भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की साख पर लगा रहे है बट्टा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता नोरोज़ हैदर हल्दौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!