▪️बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में इंग्लैंड से आए पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया।
बिजनौर में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में दिनों-दिन पर्यटन गुलजार हो रहा है। अमानगढ़ में सफारी की गूंज सात समंदर पार तक जा पहुंची है। शुक्रवार को इंग्लैंड से आए पर्यटकों ने अमानगढ़ में सफारी का लुत्फ उठाया
जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व का द्वार पर्यटकों के लिए कुछ ही दिन पहले खोला गया है। तभी से जंगल सफारी करने वालों का तांता लगा है। तमाम विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में एक दल के साथ इंग्लैंड के रहने वाले लुक जार्डन डेनियल भी पहुंचे। उनके संग में कनक प्रिया सिंह और समीक्षा सिंह ने भी बुकिंग कराई। जिप्सी से लुक ने अमानगढ़ में सफारी की।
लुक ने बताया कि यह अच्छा अनुभव रहा है। प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिला है। विदेशी पर्यटक को अपने बीच देख अन्य भारतीय पर्यटक भी उत्साहित नजर आए।
आपको बता दे कि यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर पर बिजनौर जिले में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को जंगल सफारी बनाने का प्रस्ताव साल 2012 मे तत्कालीन सरकार ने पास किया था. जिसका अमली जामा वर्तमान की योगी सरकार ने पहनाया है. 14 नवम्बर को अमानगढ़ में पर्यटन के लिये जंगल सफारी का उद्घाटन किया गया था
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता मौ शुऐब अफजलगढ़
©Bijnor express