Bijnor: शुक्रवार को सी.बी.एस.ई. ने बारहवीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया । परीक्षाफल देखते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे बिजनौर के रहीमिया पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत – प्रतिशत रहा । विद्यालय की छात्रा महक फातिमा ने 97 % लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं रसायन विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया
द्वितीय स्थान पर रहने वाली तसमिया खान ने 92.2 % अंक प्राप्त किए । मुईद उर रहमान ने 91 % अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सदफ नाज़ और अंजुम रजविया क्रमशः चौथे व पाँचवे स्थान पर रहीं ।
छात्रों के क्लास टीचर कामरान मिर्जा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी खुशी को साझा किया । विद्यालय की प्राचार्या फ़ातिमा इरम ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं । विद्यालय की प्रशासिका नीरजा एंव प्रबंधक रिजवानुल्लाह खान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बिजनौर मुस्लिम फण्ड के सचिव आदरणीय मुजीब उर रहमान ने छात्रों को बधाई देकर उनके अभिभावकों से बच्चों के उज्जवल भविष्य में समर्थन देने के लिये प्रोत्साहित किया तथा अपनी ओर से सम्पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर से हमारे संवाददाता आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express