▪️राज्य मंत्री कपिल देव के लगाये पेड़ पानी की कमी व अफसरों की लापरवाही से सूखते नज़र आये।
Bijnor: पूरे यूपी को हरा-भरा करने के मकसद से भले ही सरकार ने साल 2022 में लाखों वृक्षारोपण लगाने का जिला बिजनौर को टारगेट दिया हो लेकिन वन विभाग की तरफ से अभी हाल ही में राज्य मंत्री की देखरेख में वन विभाग की जमीन में लाखों पेड़ लगा दिए गए हो लेकिन वन विभाग के अफसरों की लापरवाही की वजह से पेड़ सूखते नजर आ रहे हैं।

बिजनौर से सटे रामपुर ठाकरा में वन विभाग की 15 हेक्टेयर जमीन में 5 जुलाई को यूपी के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की देखरेख में 16500 पौधे लगाए गए थे। हालांकि इस स्थान को प्रशासन की तरफ से दुष्यंत वन नाम भी दिया गया था। 5 जुलाई को लगे हजारों पेड़ को पानी ना मिलने की वजह से ज्यादातर लगाए गए पेड़ सूखते नजर आ रहे हैं।
इस पूरे मामले में वन विभाग के अफसर का कहना है, कि बारिश ना होने की वजह से पेड़ सूखने पर वन विभाग ने प्लांटेशन के जरिए बोरिंग के जरिए सिंचाई कर रहे हैं या टैंकर के जरिए सिंचाई की जा रही है। वन विभाग के अफसरों ने 5 जुलाई से 7 जुलाई तक छप्पन लाख पौधों का वृक्षारोपण किया।
जनपद बिजनौर को साल 2022 में 65 लाख वृक्षारोपण लगाने का टारगेट दिया गया है। बाकी के बचे 9 लाख पेड़ 15 अगस्त तक पूरे किए जाना अभी बाकी है।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express