Bijnor Express

आगामी त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश

▪️धामपुर में आगामी ईद व कावण के त्यौहारों के मद्देनजर धामपुर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक!

▪️अफजलगढ़ में ईद उल अदहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश।

Bijnor: धामपुर क्षेत्राअधिकारी इंदु सिद्धार्थ जी के आदेशा अनुसार कोतवाली प्रभारी माधौ सिंह बिष्ट ने नीदरु चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रधानों वह धर्म गुरुओं को बुलाकर एक मीटिंग का आयोजन नीदरु के G S फार्म हाउस मैं बुलाकर उन्हें अपने अपने ग्रामों में शांति व्यवस्था बनाए रखने वह सभी को यह हिदायत करने के लिए कि

वह कुर्बानी का गोश्त खुले में ना फेंके और ना ही खुले स्थान पर कुर्बानी की जाए अगर ऐसा कोई करता है तो वह अपनी इस करनी का स्वयं जिम्मेदार होगा और ग्राम प्रधानों को सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का ध्यान रखें तथा कुर्बानी के बचे हुए अवशेष को दफनाने के लिए गड्ढा खोदने का प्रबंध कराने की जिम्मेदारी दी

इसके बावजूद भी प्रशासन की नजर सभी ग्रामों में बनी रहेगी अगर कोई शरारती तत्व गैर जिम्मेदारी से कार्यकर्ता मिला तो उसके खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया होगा इसलिए सभी को चाहिए के कानून व्यवस्था बनाए रखें और अपने अपने त्योहारों का आनंद लें

आपसी भाईचारा बनाए रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस प्रशासन आपका सदैव आभारी रहेगा इस मौके पर नीदरु चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार वह समस्त स्टाफ मौजूद रहा

आगामी ईद व कावण के त्यौहारों के मद्देनजर धामपुर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक!

वहीं अफजलगढ़ में भी आगामी त्योहारों के मध्य नजर कोतवाली प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों पीस कमेटी की मीटिंग की गई आयोजित। क्षेत्र के ग्राम प्रधनो व नगर के गणमान्य लोगों ने की शिरकत।

कोतवाली प्रांगण अफजलगढ़ में ईद व कावण के त्यौहार के मध्य नजर पीस कमेंटी की एक मीटिंग बुलाई गई क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानो व नगर के पूर्व विधायक शेख सुलेमान,नगर चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी ,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैसी ,डॉक्टर तेजपाल,सिंह ग्राम प्रधान रईस अहमद, मोहम्मद रिजवान , सहित मुफ्ती मोलानाओँ व नागरिकों ने शिरकत की। जसमे सरकार की गाईड लाइंस के अनुसार ही ईद मनाए जाने की बात पर मौजूद पुलिस अधिकारियों नें बल दिया। ओ

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ शुचित सिंह ने लोगो से खुले में कुर्बानी न करने व नए मार्ग से कुर्बानी के मिट आदि को न ले जाने तथा सड़को पर नमाज न पढ़ने की हिदायत दी। सभा मे नगर कोतवाल मनोज कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज अनोखे लाल,एस आई ओमवीर सिंह,आदि मौजूद रहे।

ईद उल अदहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान व धामपुर से इसरार अहमद की यह रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!