▪️पूर्व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह को मेरठ जाते हुए फूल बरसाकर व मालाएं पहनाकर दी भावभीनी विदाई।
बिजनौर की जनता के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले व ज़िले में चौकियों का जाल बनाने वाले पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का दो वर्षीय काल कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा उनके कार्यकाल में जनता ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया,

हालांकि उनका कार्यकाल बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा मगर उनके सफल प्रयास से बिजनौर जनपद में किसी भी तरह का कोई भी संप्रदायिक दंगा नहीं हुआ,
आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का स्थानांतरण मेरठ पीएसी मे हो गया है आज वह बिजनौर से अपना कार्यभार ग्रहण करने के लिए मेरठ जा रहे थे तभी नुमाईश ग्राउंड के चौराहे पर सी ओ अनिल कुमार सिंह एवं ट्रैफिक प्रभारी आस मोहम्मद खान सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह सहित अन्य स्टाफ ने उनका पुष्प वर्षा कर भावपूर्ण विदाई दी
वहां पर मौजूद सी ओ अनिल कुमार व शहर कोतवाल राजेश वशिष्ठ का ने पुष्प भेंट कर विदाई दी एसपी धर्मवीर सिंह ने भावुक होकर सभी का आभार व्यक्त किया और मेरठ की ओर रवाना हुये उनके स्थान पर यहां पर एसपी देहात रह चुके दिनेश कुमार सेंगर को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है
बिजनौर से आकिफ अंसारी की के साथ कैमरामैन इसरार अंसारी
© Bijnor Express