बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र में दो पक्षों में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद में एक युवक की गंभीर चोट आने से हुई मौत शव जंगल में पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220704-WA0149.jpg)
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव भोजावला निवासी सुरेश और ब्रह्मपाल,सीताराम और वीरेंद्र में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया जिसमें सुरेश के गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई,सुरेश का शव जाफरपुर के जंगल में ईख खेत पर पड़ा मेला
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दीया है और मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बढ़ापुर थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
बढ़ापुर से हमारे संवाददाता राफे अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express