बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र में मुर्गी फार्म में घुसा गुलदार ने मुर्गियों को अपना निवाला बना डाला। मुर्गी फार्म के मालिक फईम ने भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के रेस्क्यू में जुटी हुई है।
दरअसल बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के हरेवली-शेरकोट मार्ग पर छिवरी के पास एक मुर्गी फार्म में गुलदार घुस गया और कई मुर्गियों को अपना निवाला बना डाला। मुर्गी फार्म मालिक फईम ने भाग कर अपनी जान बचाई और गुलदार को मुर्गी फार्म में बंद कर दिया।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पिंजरे में बंद करना चाहा पर गुलदार वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग गया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं। मुर्गी फार्म मालिक ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express