Bijnor Express

बिजनौर के एक मुर्गी फार्म में घुसा गुलदार मुर्गियों को बनाया अपना निवाला

बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र में मुर्गी फार्म में घुसा गुलदार ने मुर्गियों को अपना निवाला बना डाला। मुर्गी फार्म के मालिक फईम ने भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के रेस्क्यू में जुटी हुई है।

दरअसल बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के हरेवली-शेरकोट मार्ग पर छिवरी के पास एक मुर्गी फार्म में गुलदार घुस गया और कई मुर्गियों को अपना निवाला बना डाला। मुर्गी फार्म मालिक फईम ने भाग कर अपनी जान बचाई और गुलदार को मुर्गी फार्म में बंद कर दिया।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पिंजरे में बंद करना चाहा पर गुलदार वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग गया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं। मुर्गी फार्म मालिक ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

बिजनौर के एक मुर्गी फार्म में घुसा गुलदार मुर्गियों को बनाया अपना निवाला।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!