बिजनौर में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा के तटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान पुण्य किया और मनोकामनाएं मांगी। बैराज गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य कर परिवार की सलामती की कामना की इस दौरान बैराज गंगा घाट पर मेले का आयोजन किया गया

इस अवसर पर घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया था। भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और दान पुण्य कर अपने और अपने परिवार की सलामती की मां गंगा से प्रार्थना की। मान्यता है कि आज ही के दिन स्वर्ग से मां गंगा ने पृथ्वी पर अवतरित होकर भगीरथ के पूर्वजों को मोक्ष प्रदान किया था।
इस अवसर पर जिले के नांगल सोती, बालावाली, विदुर कुटी आदि घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने लाखों की संख्या में आस्था की डुबकी लगाई। बैराज गंगा घाट पर मेले के आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घाट पर लगे मेले में श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की, साथ ही आयोजकों द्वारा घाट पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express