बिजनौर में अचानक लगी आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। भयंकर आग लगने से कई घरों का सामान जलकर राख हो गया, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/image_editor_output_image3119154-1654296766345.jpg)
दरअसल मंडावर थाना क्षेत्र के सिमली कला गांव में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। आग लगने से गाँव मे मौजूद कई झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह अभीतक पता नही चल पाई है लेकिन आग लगने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220602-WA0156.jpg)
उधर आग लगने की खबर ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों ने बा मुश्किल आग पर काबू पाया। क्षेत्र के इस गांव में ज्यादातर मकान झोपड़ी नुमा है झोपड़ी नुमा मकानों में पुराल ने एक दम से आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग से आस पास बने कई मकान धू धू कर जलने लगे फिलहाल इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express