Bijnor Express

बिजनौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया मदर्स डे

मातृ दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में 7 मई शनिवार को मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ इला चौधरी और श्रीमती मोनिका जैन एवं प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती पायल कपूर जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह माँ और बच्चे का रिश्ता होता है। मांँ बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है। माँ बच्चे का रिश्ता अटूट होता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा- दो की छात्रा हेज़ल सिंह, छात्र विवान राजपूत, अरनव मलिक और अदवित अहलावत ने किया। बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,संगीत , नृत्य , नाटक और मधुर गीत के द्वारा अद्भुत प्रस्तुति देकर बच्चो ने सभागार में उपस्थित अभिभावको का मन मोह लिया। नर्सरी ए के बच्चों ने आई लव माइ मॉम,नर्सरी बी के बच्चों ने मेरी प्यारी अम्मी पर डांस किया.नर्सरी सी के बच्चों ने हैप्पी मदर डे का गीत गाया.नर्सरी डी ने मदर पर ड्रामा किया.

एलकेजी ए के छात्रों ने तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है पर डांस किया. एलकेजी बी के छात्रों द्वारा मेरी माँ मेरा रब पर नृत्य प्रस्तुति दी. एलकेजी सी ने शी इज़ द बेस्ट मम्मा और एलकेजी डी के छात्रों द्वारा ऐसा क्यूँ माँ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। यूकेजी ए द्वारा तारे जमीन पर के गीत यूँ तो मैं बतलाता नहीं नामक गीत को सजीवता से गाया।

यूकेजी बी के छात्रों ने मेरी माँ प्यारी माँ पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा एक और दो के छात्रों ने सबसे पहले लूंगा मम्मी डैडी का नाम पर डांस, वैल्यू ऑफ मदर पर स्किट, मायेरी याद वो आये रे पर डांस और लाडला माँ मै तेरा लाडला पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। अभिभावकों ने तालियो से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमे नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के सभी विद्यार्थियों ने अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया। इस अनूठे प्रयास की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य माँ का हमारे जीवन में कितना महत्व है, इसे रेखांकित करना था। क्योंकि माँ ही हमारी पहली गुरु होती है।

मातृ दिवस को और विशेष बनाने के लिए सभागार में उपस्थित सभी माताओं को बच्चों द्वारा बनाए गए कार्ड देकर सम्मानित किया गया,वो पल उनके लिए विशेष थे। नन्हे बच्चे जब अपनी माँओं को सम्मानित कर रहे थे वो पल सबकी आँखों को नम कर गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर जी ने मातृ दिवस के उपलक्ष में अपने विचार व्यक्त किए और मातृ दिवस का महत्व बताया।

कार्यक्रम का समापन कक्षा -दो के छात्र दक्ष राणा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक श्रीमती गुरप्रीत गुलाटी और समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!