Bijnor Express

वरिष्ठ नागरिक परिषद बिजनौर की मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

▪️श्री लेखा सिंह सेवा निवृत्त जिला जज ने संचालन किया।

Bijnor: वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर की मासिक बैठक 24 अप्रैल को पं. शिवराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान बिजनौर पर श्री लेखा सिंह सेवा निवृत्त जिला जज के संचालन मे आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं ॐ प्रार्थना के संयुक्त पाठ के साथ हुआ

सर्वप्रथम अध्यक्ष जी ने सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अध्यक्ष महोदय द्वारा गत बैठक दिनांक 27 मार्च की कार्यवाही सभी सदस्यो के समक्ष रखी गई जिसकी सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से पुष्टि एवं सर्मथन किया। डा. राजेन्द्र कुमार द्वारा सभी सदस्यो का ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर, फीवर, आक्सीजन लेबल व पल्स रेट चैक किया गया तथा उनके द्वारा इनके संबंध में सभी सदस्यो का मार्ग दर्शन किया।

बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और कविता पाठ किया। बैठक में सभी सदस्यो को दिनांक 23 मई 2022 को पंचमुखी महादेव मंदिर, सम्भलहेड़ा पर भ्रमण पर ले जाने का निश्चय किया गया। परिषद के निर्णयानुसार श्रीमती आदेश कुमारी, श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती मुन्नी देवी शर्मा व श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा को जन्मदिन का उपहार देते हुए जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

बैठक को सफल बनाने व सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने में राजीव कुमार शर्मा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। राजीव कुमार शर्मा प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक सम्भलहेड़ा में स.प्रब. के पद पर कार्यरत है। परिषद के सभी सदस्यो ने उनका आभार प्रकट किया। बैठक का समापन प्रार्थना व शांति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!