▪️ग्रामीणों ने फूल मालाओ से किया ज़ोरदार स्वागत
Bijnor: अफजलगढ़ के गाँव खुशहालपुर के सेना में तैनात फौजी का सेना से रिटायर्टमेन्ट हुआ है जिसके लिये ग्रामीणों व रिस्तेदारो द्वारा ससम्मान उन्हें अफजलगढ़ बस स्टैंड से ही जीप में बैठाकर गाव ले जाया गया जिसके दौरान उनके साथ दर्जनों वाहनों का काफिला मौजूद रहा तथा गाव की महिलाओं व रिश्तेदार जमकर ढोल की थाप पर ठुमके लगाते नजर आए।
वही दूर तक आने जाने वाले वाहनों की कतार लग गई।इस सम्मान प्राप्ति से पूरे गाँव मे जश्न का माहौल है।वही सेना में तैनात फौजी धर्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि वह 19 वर्ष देश की सेवा देकर लोटे हैं।
वह आसाम में डीआरडीओ में तैनात थे आज उनका रिटायरमेन्ट होने पर घर वापस लौट रहे हैं।वही ग्रामीणों द्वारा दिये गए सम्मान पर ग्रामीणों का आभार प्रकट किया
आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।
©Bijnor Express