Bijnor Express

Bijnor: अलग-अलग हादसों में दो बेजुबान जानवरों की गई जान

▪️रायपुर में बिना रुके बेजुबान पशु को रौंदता रहा डंपर पशुस्वामी ने चालक पर जानबूझकर मारने का लगाया आरोप।

▪️अफजलगढ़ की रामगंगा नदी में किसान की बैलगाड़ी सहित परिवार के डूबे चार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया, पानी मे डूबने से एक भैंस की हुई मौत।

बिजनौर के थाना नगीना देहात में रायपुर सादात की ओर से रहे एक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर भाग रही बेजुबान जानवर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसा उस समय घटित हुआ जब भगीरथ निवासी कनकपुर खुर्द अपने पशु को बांधने के लिए अंदर ले जा रहा था तभी अचानक कटिया हाथ से छूटकर भाग गई व तेज़ी से रायपुर सादात से आ रहा था डंपर यूपी 20AT 8096 की चपेट में आ गई

लोगो का कहना है कि डंपर चालक को कटिया पर ज़रा सा रहम नही आया चालक उसे 100 फिट की दूरी रक घसीटता चला गया लेकिन उसने ब्रेक नही लागये कटिया स्वामी कक पत्नी मायावती का कहना है काफी देर तक कटिया आगे दौड़ रही थी लेकिन डंपर चालक ने उसे बचाने की कोशिश नही उसे बेरहमी के साथ कुचल दिया घटनास्थल पर आसपास के लोगो का तातां लग गया। सूचना पर पहुंची थाना नगीना देहात पुलिस ने डम्पर को क़ब्ज़े में लेकर थाने में पहुंचाया ड्राइवर फरार है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही जा रही है।

अफजलगढ़ क्षेत्र के गाँव आलमपुर गांवड़ी में मंगलबार की शाम खेतो पर काम कर वापिस लौट रहे किसान की बैलगाड़ी रामगंगा नदी में डूब गई खेतो में काम कर रहे किसानों ने रेस्क्यू कर बैलगाड़ी के नीचे दबे किसान व उसकी पत्नी व दो बेटों को बाहर निकाला जबकि बैलगाड़ी में पीछे की ओर बंधे पशुओ के गले का रस्सा काट कर उन्हें बचाया जिसमे एक भैंस की पानी मे डूबने से मौत हो गई

गाँव निवासी किसान संतोष कुमार अपनी पत्नी रूपा देवी व दो बेटों धीरज कुमार व लवेश कुमार के साथ बैलगाड़ी से आलमपुर के रामगंगा नदी के परमल वाले घाट से गुजरकर खेतो से पशुओ का चारा लेने गया था जाते समय रामगंगा नदी में पानी कम था शाम के समय चारा काटकर घर वापिस लोटते समय नदी का जलस्तर बढ़ गया और बैलगाड़ी पूरी तरह से नदी में डूब गई ओर गहरे पानी मे पलट गई जिसमें बैलगाड़ी पर बैठे किसान संतोष व उसकी पत्नी रूपा बैलगाड़ी के नीचे दब गए

किसान के दोनों बेटो धीरज व लवेश के शोर मचाने पर आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों करन सिंह, प्रीतम सिंह, अमीचन्द आदि ने जान हथेली पर लगाकर रेस्क्यू करके किसान के परिवार को पानी के बहाब से दूर जाकर बाहर निकाला। ओर बैलगाड़ी के पीछे रस्से से बंधे पशुओ का रस्सा काटकर उन्हें बचाया गया बैलगाड़ी की पटरियों में भैंस की नाक में पड़ी रस्सी व सींग के फंस जाने से एक भैंस की डूबकर मौत हो गई

कड़ी मशक्कत रेस्क्यू करते हुए किसानों ने बैलगाड़ी व उसमे बंधे एक बैल एक कटरा व एक कटिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पीड़ित किसान का कहना है कि वह भैंस का दूध बेचकर किसी तरह से गुजर बसर कर रहा था पीड़ित किसान ने पानी मे डूबकर मरी भैंस का प्रशासन से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है

बिजनौर में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बैलगाड़ी सहित दंपत्ति व बच्चे डूबे। किसानों ने बचाया लेकिन भैंस की हुई मौत, दंपत्ति ने मुआवज़े की मांग की

अफजलगढ़ हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!