बिजनौर के थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर व अलग अलग जगह से लूट व चोरी की गयी 10 मोटर साईकिलों के साथ 3925 रूपये 02 चाकू बरामद किए

ये दोनो मास्टर चाबी बनाकर बाइक चोरी किया करते थे इन चोरों को कोतवाली शहर के काली मंदिर चौराहे से झालू मार्ग से गिरफ्तार किया गया
दोनो अभियुक्त अतुल व सूरज निवासी बिजनौर द्वारा बताया गया कि सभी बरामद मोटरसाइकिल को बिजनौर आसपास के महत्वपूर्ण स्थान जैसे बैंकेट हाल हॉस्पिटल बस स्टैंड व सब्ज़ी मंडी आदि से चुराया गया था
ये लोग चोरी की गई मोटरसाइकिल के इंजन व चेसिस नम्बरो को बदलकर बाहर बेच देते थे और पैसों को आपस मे बाट लेते थे दोनो के खिलाफ गैंग व हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही की जायेगी
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express