Bijnor Express

बिजनौर में खाद्य विभाग ने मीट से भरी 3 गाड़ियां पकड़ी दो को छोड़ने पर हिंदू संगठनों ने किया विरोध

बिजनौर में शनिवार की सुबह मीट परिवहन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित बाईपास चौराहे पर खाद्य विभाग की टीम ने मीट से भरी तीन गाड़ियों को पकड़ा। विभाग द्वारा दो गाड़ियों को छोड़े जाने की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों और भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए

हिंदू संगठनों ने खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बिना उचित जांच के ही दो गाड़ियों को छोड़ दिया गया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि गाड़ियों में नियमों के विपरीत फ्रीजर की व्यवस्था नहीं थी।

मीट को केवल बर्फ लगाकर ले जाया जा रहा था। उन्होंने मीट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।विवाद की सूचना पर शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त किया है। खाद्य विभाग और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!