मुरादाबाद मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने नजीबाबाद केम्प कार्यालय पर बिजनौर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी की लिस्ट जारी की इस लिस्ट में नजीबाबाद विधानसभा से शहाबुद्दीन प्रधान को जिला प्रभारी बनाया गया

तथा नगीना विधानसभा से दीपक कुमार वह बढापुर से वसीम विधानसभा एवं धामपुर से शकील उस्मानी नहटौर विधानसभा से आलोक भारती बिजनौर सदर सीट से महबूब भट्टे वाले विधानसभा चांदपुर से ताहिर हुसैन तथा विधानसभा नूरपुर से शारिक अंसारी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। ये सभी अपनी विधानसभा का प्रभाव देखें
इस मौके पर मुरादाबाद मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी प्रदेश कौर कमेटी सदस्य मौलाना अतीकुर्रहमान, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, मंडल प्रभारी प्रभार बिजनौर सलीम अंसारी ,परवेश पाशी अध्यक्ष मुस्लिम भाईचारा कमेटी प्रशांत महासागर जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, रजत कुमार जिला अध्यक्ष मुं० भाईचारा, फहीम अंसारी सांसद प्रतिनिधि ,अशोक कुमार विधानसभा अध्यक्ष ,सुखवीर प्रधान आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के शाकिब ज़ैदी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express