बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के ग्राम मीरमपुर बेगा के सामने खनन सामग्री से भरे एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने साइकिल से अपने घर जा रहे हैं एक युवक को कुचल दिया डंपर चालक साइकिल सवार युवक के ऊपर ही डंपर को छोड़कर मौके से भागने का प्रयास करने लगा तो ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया,
घटना इतनी भयानक थी कि साइकिल सवार युवक पूरी तरीके से टायरों में कुचला गया और डंपर के टायरों में ही फस गया मौके पर पहुंची मंडावली पुलिस ने डंपर चालक को थाने पहुंचाने के बाद टायरों में फंसे युवक को निकाला,
मृतक साइकिल सवार युवक ग्राम काटपुर निवासी राम अवतार का 14 वर्षीय पुत्र नीरज बताया जा रहा है मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त उसकी साइकिल और उसके कपड़ों से की है,
रोड पर दौड़ रहे खनन से भरे ओवरलोड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है
मंडावली में खनन से भरे डम्पर ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही हुईं दर्दनाक मौत, यू टयूब चैनल पर पूरी रिपोर्ट देखे लिंक नीचें मौजूद हैं
मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की यह रिपोर्ट,,
बिजनौर एक्सप्रेस